CG Government: आज inh 24*7 के विशेष प्रोग्राम अव्वल छत्तीसगढ़ में bhupesh सरकार द्वारा चाय जा रही योजना "मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लिनिक योजना" के बारे में चर्चा की गई.
छत्तीसगढ़ शासन (भूपेश सरकार) के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों की मुफ्त में जांच एवं इलाज करती है।
मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2280 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। और झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली एक लाख 70 हजार 335 महिलाओं एवं बालिकाओं का कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है। साथ ही मेडिकल यूनिट के द्वारा 29 हजार 797 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 61 हजार 254 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई।
योजना के बारे में अधिक जानकारी व हमारा प्रोग्राम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें.