राजनांदगांव/अम्बिकापुर/जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। धमकियां संबंधित न्यायालयों की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई थीं, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं।
अम्बिकापुर कोर्ट में हाई अलर्ट
अम्बिकापुर जिला न्यायालय को धमकी मिलने के बाद पूरा परिसर सख्त सुरक्षा के घेरे में आ गया है। प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
आईजी दीपक झा ने धमकी भरे मेल की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला गंभीरता से लिया गया है। साइबर टीम को अलर्ट कर दिया गया है और धमकी भेजने वाले की पहचान व लोकेशन पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है।
राजनांदगांव न्यायालय में सुरक्षा कड़ी
राजनांदगांव जिला न्यायालय को भी बम धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने न्यायालय परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है ताकि कोई संभावित खतरा न रह जाए।
जगदलपुर कोर्ट परिसर सील
जगदलपुर जिला न्यायालय को भी धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। मौके पर पुलिस बल और बस्तर एसपी शलभ सिन्हा मौजूद हैं। सभी संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई
फिलहाल तीनों जिला न्यायालयों में जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरत रही हैं और किसी भी संदिग्ध घटना को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।