Bhopal Sleeper Vande Bharat : भोपाल से लखनऊ और पाटलीपुत्र यात्रा करने वाले यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन की जल्द ही सौगात मिलने वाली है। हालांकि अभी इस ट्रेन के लिए भोपाल के यात्रियों को करीब दो माह का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल रेलवे की ओर से कुछ स्लीपर वंदे भारत रैक तैयार करने के बाद मुंबई-अहमदाबाद सेक्शन पर 15 फरवरी से 16 कोचों के साथ ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।
बीस कोच के एक रैक आएंगे
अधिकारियों को कहना है कि रानी कमलापति से पाटलिपुत्र (पटना) के बीच 20 कोच की वंदे भारत स्लीपर संचालित किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया गया है। इसमें पैसेंजर सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेंस की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। लोको कैब को बेहतर बनाया गया है, साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है।
मार्च में होगा ट्रायल
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार भोपाल रेल मंडल को मार्च के आखिर तक 20 कोचों का एक रैक मिल सकता है, जिसका भोपाल से बीना तक ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्रेन का संचालन हो सकेगा। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। ट्रायल के दौरान वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सुरक्षा और दक्षता को परखा जाएगा।
इंदौर-नागपुर वंदे भारत का बदला समय
इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हाॅल्ट शुरू कर दिया है। इसके चलते भोपाल में ट्रेन के समय में बदलाव किया गया। जानकारी के अनुसार 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नर्मदापुरम स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के कारण इसके भोपाल एवं इटारसी स्टेशन के समय में संशोधन किया गया, जो 10 फरवरी से प्रभावी होगा।
इटारसी जंक्शन पर 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस अब 10:45 बजे पहुंचेगी और 10:50 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस इटारसी में 19:00 बजे आएगी और 19:05 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल में 20.38 बजे आएगी और 20.43 बजे रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रा से पूर्व रेलवे की वेबसाइट अथवा संबंधित रेलवे स्टेशन से अद्यतन समय-सारणी की जानकारी प्राप्त कर लें।