India vs England Test Series Schedule: भरता और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल यानि की 20 जून से होने जा रही है। यह मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 51 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 35 मैच टीम इंडिया के पक्ष में रहे। तो वही 50 टेस्ट ड्रॉ हुए थे।
शुभमन गिल को सौंपी गई टीम की कमान
इधर, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका में नज़र आएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम अपने दो दिग्गजों के बिना टेस्ट मैदान में उतरेगी।बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए दोनों टीमें: England vs India Test Teams
भारत: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
इंग्लैंड (पहले टेस्ट के लिए): बेन डकेट, जो रूट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स, ओले पोप, जैमी स्मिथ, सैमुअल कुक, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, जोश टंग, जेमी ओवरटन.
बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज का किया शेड्यूल जारी
कब और कहां होंगे पांचों मुकाबले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला टेस्ट हेडिंग्ले में 20 से 24 जून तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में होगा। तीसरे मुकाबले के लिए टीमें 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी। चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक केनिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा।