भोपाल : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 से होगी, जबकि 6.30 बजे टॉस होगा। साल 2026 की यह पहली टी20 सीरीज है। जिसको लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड है।
31 जनवरी को होगा आखिरी मैच
21 जनवरी से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच जहां नागपुर में आज खेला जा रहा है। तो वही दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में होगा। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाना है। इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टम में होगा। 31 जनवरी को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच होगा। ये मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
इस बार मैच में कप्तानी टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। तो वही इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर कर सकेंगे। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगी, तो वहीं न्यूजीलैंड अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
भारत की टीम
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20 के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
न्यूजीलैंड की टीम
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम मिशेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कोनवे, बेवन जेकब्स, टिम रॉबिनसन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैक फॉक्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, जेकब डफी, काइल जेमीसन, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी।