MLA Pritam Lodhi : मध्यप्रदेश की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर मुखर हुए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में दोहराया कि परेशान करोगे तो चुप नहीं बैठूंगा। लोधी ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी के पास भी जाउंगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि गुलामी मंजूर नहीं।
तो ठीक नहीं होगा...
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने 23 अप्रैल को वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर पिछोर से शिवपुरी तक जन जागरूकता यात्रा निकाली। इसके बाद माधव चौक पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी ही सरकार और प्रशासन को घेरा। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए विधायक ने भरे मंच से कहा कि अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं और समाज का काम नहीं किया तो उनके बिजली-पानी के कनेक्शन काट देंगे। इतना ही नहीं, विधायक प्रीतम लोधी ने एक केस का हवाला देते हुए शिवपुरी के एसपी अमनसिंह राठौर को भी चेतावनी दी। उन्होंने एसपी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सियाराम के भाई को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ठीक नहीं होगा। लोधी को भाजपा ने भोपाल तलब किया था।
बता दें कि मध्यप्रदेश भाजपा ने अपनी पार्टी के उन विधायकों, महापौरों और नेताओं से नाराज है जिनके बयानों के कारण संगठन और सरकार की छवि खराब हो रही है। ऐसा करने वाले पार्टी के दो विधायकों प्रदीप पटेल, प्रीतम लोधी, दो महापौर देवास की गीता अग्रवाल, सागर की संगीता सुशील तिवारी और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार 26 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तलब किया था।