भोपाल। नवरात्र में हर दिन शुभ होता है, लेकिन इस बार नवरात्र की अष्टमी, नवमी के साथ दशहरा को भी खरीदारी का विशेष योग बन रहा है। अत: तीन दिन यानी अष्टमी, नवमी और दशहरा पर वाहन खरीदने का सर्वार्थ सिद्धि योग है। राजधानी भोपाल के ऑटोमोबाइल्स सेक्टर से जुड़े लोगों को इन तीन दिनों में करीब 800 फोर व्हीलर्स और 1200 टू व्हीलर्स बिक्री की उम्मीद है। फोर व्हीलर्स और टू व्हीलर्स वाहन विक्रेता वरेण्यम मोटर्स के संचालक विशाल जौहरी के अनुसार अष्ठमी, नवमीं और दशहरा पर वाहनों की बिक्री सर्वाधिक होती है। अत: उम्मीद है कि इन दिनों में वाहनों की बिक्री का ग्रोथ अच्छा रहेगा। वाहन शोरूमों में विशेष तैयारी की गई है। इस दिन वाहनों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया गया है। वाहन विक्रेताओं का कहना है कि इस बार ऑटोमोबाइल का व्यापार पिछले सालों के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है।
कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर
विशाल जौहरी के अनुसार हम अष्टमी से दशहरा तक शोरूम से करीब 300 कारें और 400 बाइक्स बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। इन दिनों वाहनों की चाबी लेने के लिए ग्राहकों ने मनपसंद वाहन बुक किए हैं। उनके अनुसार टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनाल्ट, होंडा कार्स सहित मर्सीडीज व ऑडी जैसी लग्जरी कंपनियां भी आकर्षक ऑफर दे रही है। वहीं दोपहिया में हीरो मोटोकार्प, होंडा, टीवीएस, बजाज, यामाहा आदि कंपनियों द्वारा अपने आफरों से लुभाया जा रहा है। अत: उम्मीद है कि भोपाल में अष्टमी, नवमी और दशहरा में करीब 800 फोर व्हीलर्स और 1000 टू व्हीलर्स की बिक्री होगी।
पैसेंजर वाहनों में 5 फीसदी और टू व्हीलर्स में 10% के ग्रोथ की उम्मीद
भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडेय कहते हैं कि इस बार बाजार का सेंटीमेंट बदला हुआ है। बाजार के हालात अच्छे नहीं है। अत: वाहनों की बिक्री का आंकड़ा गत वर्ष की तुलना के अनुरूप भी नहीं हैं। फिर यह सेक्टर त्यौहारी सीजन में पैसेंजर वाहनों में 5 फीसदी और टू व्हीलर्स में 10 फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है।
90 फीसदी तक फाइनेंस उपलब्ध
कार और दोपहिया 90 फीसदी तक फाइनेंस पर उपलब्ध है। साथ ही कुछ कंपनियों द्वारा अपने चुनिंदा मॉडलों को सौ फीसदी फाइनेंस में उपलब्ध करा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुसार ही ईएमआई भी तय की जाती है।
सुस्त पड़े बाजार की भरपाई एक माह के त्योहार में
रूपराज मोटर्स और नेक्सा शोरूम के संचालक सुनील जैन 501 के अनुसार नवरात्र से कारोबार ने गति पकड़ ली है, ग्राहकों का रूझान आटोमोबाइल बाजार की ओर बढ़ा है। पिछले कुछ माह से सुस्त पड़े बाजार की भरपाई एक माह के त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद है।
नवरात्र के बाद धनतेरस और दिवाली पर भी ऑफर- आटोमोबाइल कारोबारी कहते हैं कि नवरात्र में कारों की डिलीवरी पिछले साल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है। नवरात्र, धनतेरस और दीपावली के दौरान अच्छी बिक्री की संभावना बनी हुई है। बढ़ती मांग को देखते हुए डीलर्स ने पर्याप्त स्टाक का प्रबंध किया है। इससे कुछ विशेष माडल्स को छोड़कर अन्य कारों पर लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।