Gariaband: 2021 में एक दिन के लिए कलेक्टर बने और छत्तीसगढ़ में लाइलाज बीमारी 'प्रोजेरिया' से जूझ रहे 18 साल के शैलेंद्र ध्रुव का सोमवार रात निधन हो गया है। शैलेन्द्र की इच्छा पर मुख्यमंत्री बघेल ने अक्टूबर 2021 में शैलेन्द्र को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया था। उस वक्त शैलेन्द्र 16 साल और 11वीं कक्षा का छात्र था। शैलेंद्र गरियाबंद जिले के मेडकी डबरी का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार , सोमवार रात 9 बजे के करीब शैलेंद्र ध्रुव की तबियत बिगड़ी। उसे सीने में तेज दर्द होने लगा। इसके बाद परिजन उसे रसेला के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां हालत और ज्यादा बिगड़ती चली गई, उसने रात 10.30 बजे आखिरी सांस ली।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख:
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि "सुबह दुखद सूचना मिली. शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे. गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे. हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी.भगवान उसका ख्याल रखें. घर वालों को हिम्मत मिले. ओम् शांति:".