भोपाल। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जारी आदेश में स्कूलों में कक्षाओं के संचालन का समय सुबह 9 बजे तय किया गया है। आदेश के पहले दिन गुरुवार को जिले के सभी स्कूलों ने कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद लगाईं। हालांकि स्कूल बसें सुबह 7ः30 बजे बच्चों को लेने पहुंची। ऐसे में स्कूली बच्चों को स्टाॅप पर 7 बजे पहुंचा पड़ा। ऐसे में अभिभावकों ने इसे अधूरी राहत बताते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे करने की मांग की है। ताकि बच्चों को भीषण ठंड से राहत मिल सके।
निर्णय में थोड़ी राहत
पालक महासंघ मप्र के महासचिव प्रबोध पंडया ने कहा कि जिला प्रशासन का निर्णय अधूरी राहत भरा है। हालांकि स्कूल बसें सुबह 7ः30 बजे पहुंच रही हैं। पहले दिन शहर के सभी स्कूलों में आदेश का पालन किया है। पालक महासंघ की मांग है कि स्कूलों का समय 10 बजे से किया जाए, ताकि बच्चों को राहत मिले। स्थिति यह है कि बसों का समय सुबह 7ः30 है, ऐसे में बच्चों को स्टाफ पर सुबह 7 बजे पहुंचना पड़ता है। इस दौरान ठंड रहती है, जिससे बच्चों के बीमार का खतरा बना हुआ है। बसों का समय सुबह 8 बजे के बाद रहेगा तो बच्चों को राहत मिलेगी।