Sangeet University Khairagarh: 37वीं अंतर्विश्वविद्यालयीन युवा महोत्सव 'हुनर हार्वेस्टिंग' में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने शानदार प्रदर्शन किया है। विश्व विद्यालय ने तीन विधाओं शास्त्रीय तबला, गायन, और स्पॉट पेंटिंग में टॉप में जगह बनाते हुए 10 पुरस्कार हासिल किया है।
संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के छात्रों ने कथक, सुगम संगीत, लोक संगीत , क्ले मॉडलिंग और थिएटर जैसी विधाओं में भी खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर, कुलसचिव प्रो डॉ. नीता गहरवार समेत समस्त विश्व विधालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
पंजाब के लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल 'हूनर हार्वेस्टिंग' में देश के 106 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें करीब 2500 से ज्यादा विद्यार्थी इस फेस्टिवल में शामिल हुए।