Rojgar Mela: धनतेरस के मौके पर देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी नौकरी की जॉइनिंग लेटर्स बांटा है. जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को पीएम मोदी ने नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.
आपको बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके तहत अब देशभर में 40 से ज्यादा जगहों से रोजगार मेले के जरिए हजारों युवाओं ने इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने, और अपने सरकारी करियर की उन्होंने शुरुआत की है.
लाखों उम्मीदवारों को मिली नौकरियां:
वहीं इस बीच मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस साल धनतेरस के साथ-साथ दिवाली का त्योहार भी विशेष है. इसके आगे उन्होंने कहा कि, यह पहला अवसर है जब भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर अयोध्या में दिवाली मना रहे हैं। केंद्र सरकार का यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है. रोजगार मेले के माध्यम से लाखों उम्मीदवारों को पिछले दो वर्षों से सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं.
रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंप कर हर्ष की अनुभूति हो रही है। राष्ट्र निर्माण में कदम रखने वाले सभी युवाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं।https://t.co/VijSRzGpZV