Reliance 46th AGM: आज 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) चल रही है. जिसे कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी सम्बोधित कर रहे हैं. इस मीटिंग में के वी कामत, केवी चौधरी, अरुंधति भट्टाचार्य, नीता मुकेश अंबानी , आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी सम्मलित हुए हैं. इस बीच मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
जियो एयरफाइबर का ऐलान:
AGM को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एयरफाइबर के लिए 150,000 कनेक्शन प्रति दिन दिए जा सकते हैं. उन्होंने इस दौरान उन्होंने बताया कि जियो एयरफाइबर के डेट का लॉन्च 19 सितंबर को होगा.
जियो एयर फाइबर की खास बातें जानें:
20 करोड़ घरों व परिसरों में पहुंचने की योजना
रोजाना 1.5 लाख कनेक्शन लगाए जा सकते हैं
आकाश अंबानी ने की ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की घोषणा
15 लाख किलोमीटर में फैला है जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर