Bhopal Rapist Farhan : मध्यप्रदेश के भोपाल में छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका यौन उत्पीड़न करने वाले सीरियल रेपिस्ट फरहान की हैवानियत की कहानी सुनकर हैरान करने वाली है। आरोपी फरहान मैकेनिक का बेटा है, लेकिन उसका रहन-सहन किसी रईस से कम नहीं था। आरोपी हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने पर लगातार दबाव बना रहा था।
सिर कलम कर दूंगा...
यदि कोई युवती उसे शिकायत करने की धमकी देती तो वह कहता था कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगी। यदि प्रकरण दर्ज भी हुआ तो फरारी काट लूंगा। मेरी जमानत कराने वाले बहुत लोग हैं। उसके डर के कारण युवती ने भोपाल छोड़ दिया था। आरोपी उसका पीछा करते हुए इंदौर पहुंचा। वहां युवती को धमकाते हुए उसने कहा था कि पिता और भाई का सिर कलम कर दूंगा। डरी सहमी युवती भंवरकुआ पुलिस थाने पहुंची थी, लेकिन वहां महिला अधिकारी नहीं मिली और उसे बाद में आने का कहा गया। लिहाजा उसने बागसेवनिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
इस्लामिक संगठन से जुड़े होने की आशंका
मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस केवल जांच का ही हवाला दे रही है और प्रकरण में कुछ भी कहने से बच रही है। उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली पहली युवती ने आशंका जताई है कि फरहान कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई से जुड़ा है। वह अक्सर पीएफआई की तारीफ करता था। पुलिस उसे पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। उससे ठीक से पूछताछ नहीं की गई। जब अन्य युवतियों और नाबालिग उसकी शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
निशाने पर होती थी हिंदू छात्राएं
बता दें कि है कि आरोपी तीन पीड़िताओं से दुष्कर्म कर चुका है। उसके निशाने पर हिंदू छात्राएं और बाहर से आने वाली छात्राएं होती थी। आरोपी यौन उत्पीड़न के बाद अपने समुदाय के युवकों के पास पीड़िताओं को भेजकर उन पर संबंध बनाने का दबाव बनाता था। वह कहता था कि यदि बात नहीं मानी तो उनके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा। पुलिस ने उसके मोबाइल छात्राओं के अश्लील वीडियो भी देखे हैं। जिन्हें सहजकर रखा गया है ताकि कोर्ट में चालान के साथ वीडियो सबूत बतौर सौंपे जाए।
माफी के बहाने इंदौर पहुंचा था फरहान
पीड़िता ने बताया कि फरहान का उद्देश्य यौन उत्पीड़न तक ही नहीं था। उसका उद्देश्य हिंदू युवतियों को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराना था। वह कुछ दिन ठीक से रहता था फिर शादी का प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगता था। उससे प्रताड़ित होकर ही युवती इंदौर पढ़ने चली गई थी। आरोपी ने इंदौर में उसका ठिकाना पता किया और पहुंच गया। वह कह रहा था कि मुझे तुमसे मिलकर माफी मांगनी है। मैने उससे कहा कि ठीक है। रात करीब 10 बजे फरहान इंदौर पहुंचा और गेट खटखटाने लगा। वह डर गई और डर के कारण गेट नहीं खोला। आरोपी उसे लगातार कॉल करता रहा और गेट खुलवाने दबाव बनाने लगा। मजबूरन गेट खोला तो आरोपी ने उससे मोबाइल छीन लिया और उसके पर्सनल फोटो मोबाइल से ले लिए। वह चाकू दिखाकर धमकाने लगा कि यदि किसी दोस्त से बातचीत की तो जान से खत्म कर देगा। आरोपी ने इंदौर पहुंचकर भी युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे।
रिमांड पर आरोपी साहिल
पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है। गिरोह के यौन शोषण की शिकार एक पीिड़ता के पिता ने बदनामी के डर से शिकायत करने से मना कर दिया। हालांकि युवती की काउंसलिंग कराई जा रही है।
मामले में फॉर्म हाउस का खुलासा
हिन्दू लड़कियों के साथ दोस्ती कर उनको ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म के मामले में बड़ा ख़ुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िताओं ने अपने बयानों में एक फ़ार्म हाउस का ज़िक्र किया है। यह फॉर्म हाउस TIT के पास बना हुआ है।
गिरोह को मिलती थी मोटी रकम
सूत्रों की माने तो पीडिताओं का कहना है कि आरोपी उस फॉर्म हाउस पर लड़कियों को भेजता था। जहां फॉर्म हाउस मालिक और उसने साथी लड़कियों को अपनी हवास का शिकार बनाते थे। बदले में गिरोह को मोटी रकम और कानूनी सरंक्षण दिया जाता था। सूत्रों का कहना है कि यह फ़ार्म हाउस शहर के एक नामी बदमाश का है। फॉर्म हाउस मालिक के राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस फ़ार्म हाउस की जांच करने से दूर हो रही है। सूत्रों की माने तो फॉर्म हाउस सारिक मछली का बताया जा रहा है।