Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद का केस लड़ने वाले अधिवक्ता वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने शनिवार रात को लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से हिरासत में लिया, दोस्तों के साथ वकील विजय मिश्रा कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। इसी बीच पुलिस की तीन गाड़ियां आई और विजय मिश्रा और उनके साथियों से नोंक झोंक भी हुई.
गौरतलब है कि विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के अलावा अतीक के बेटे अली सहित परिवार के कई अन्य सदस्यों का केस लड़ रहे थे। कुछ महीने पहले, वकील विजय मिश्रा का अतीक और अशरफ के नाम पर एक प्लाईवुड कंपनी के मालिक को धमकी देने का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था।
पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं :
विजय मिश्रा की गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा अभी तक प्रयागराज पुलिस ने नहीं की है. विजय मिश्रा ने अतीक और अशरफ के कई मामलों को देखा और मुकदमे लड़े थे। वह अतीक का काफी करीबी माना जाता है।