Nyota Bhojan: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाईन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर ने किया बच्चों के साथ भोजन:
Nyota Bhojan: रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज न्योता भोज कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय धरमपुरा का भ्रमण किया। यहां कलेक्टर द्वारा बच्चों को भोजन कराया गया। इसके बाद उन्होंने खुद बच्चों के साथ खाना खाया। इस वक्त रायपुर एसपी संतोष कुमार यादव, नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा और कलेक्टर गौरव सिंह और उनका परिवार वहां मौजूद रहे।
बच्चों में समानता की भावना विकसित करना:
Nyota Bhojan: बता दें कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।