NQAS certification hospitals in cg: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 4 सरकारी hospitals को NQAS(National Quality Assurance Standard Certificate) यानि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र दिया गया है. जिसमें धमतरी जिले के दो अस्पताल को भी प्रमाण पत्र दिया है.
इन अस्पतालों को दिया गया सर्टिफिकेट:
छत्तीसगढ़ के 4 अस्पतालों में से 2 hospital धमतरी जिले के गेदरा और गाड़ाडीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को तथा दुर्ग जिले के अहेरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और रायगढ़ जिले के रामभाटा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को NQAS certificate दिया गया है.
भारत सरकार की टीम द्वारा अस्पतालों को मूल्यांकन में प्रतिशत भी दिया:
भारत सरकार की टीम द्वारा अस्पतालों को मानकों के आधार पर मूल्याङ्कन कर प्रतिशत भी दिया है. जिसमें धमतरी जिले के गाड़ाडीह उप स्वास्थ्य केंद्र को 94 प्रतिशत, गेदरा को 90 प्रतिशत मिला है उसी कड़ी में रायगढ़ जिले के रामभाटा को 90 प्रतिशत तथा दुर्ग जिले के अहेरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 87 प्रतिशत अंक मिले हैं।
READ MORE:ॐ शांति TOYOTA MOTOR VICE CHAIRMAN PASSED AWAY: टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप के VICE CHAIRMAN विक्रम किर्लोस्कर का 64 की उम्र में निधन
अब तक प्रदेश के 61 अस्पतालों को मिला NQAS certificate:
छत्तीसगढ़ के कुल 61अस्पतालों को National Quality Assurance Standard Certificate दिया गया है, जिसमें 10 जिला hospital, 13 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पांच उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
क्या होता है एनक्यूएएस प्रमाणपत्र:
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा National Quality Assurance Standard certification के लिए अस्पतालों का 12 मानकों पर मूल्याङ्कन किया जाता है. जिसके अंतर्गत मरीज संतुष्टि,संक्रमण नियंत्रण, क्लिनिकल सर्विसेस,सेवा प्रदायगी,सपोर्ट सर्विसेस, इनपुट, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों का मूल्याङ्कन किया जाता है. जो इन सभी मूल्याङ्कन पर पास होता है उसे ही NQAS certificate दिया जाता है.
READ MORE:GUJARAT ELECTION: कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को कहा रावण, पढ़ें पूरी खबर...