भोपाल : मध्य प्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट से जल्द ही बेंगलुरु और रायपुर के लिए रेगुलर फ्लाइट्स शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट दिन में दो बार संचालित की जाएगी। जिसको लेकर तैयार शुरू कर दी गई है। बता दें कि भोपाल से विभिन महानगरों के लिए पहले से सीधी उड़ान जारी है। लेकिन उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होने से न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बल्कि यात्रियों को राहत भी मिलेगी।
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
वर्तमान में भोपाल से बेंगलुरु के लिए चार दिन और रायपुर के लिए तीन दिन फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। कई यात्रियों ने भोपाल-रायपुर रूट पर डेली फ्लाइट की मांग को लेकर पत्र भी लिखा है। सूत्रों के अनुसार, आगामी विंटर शेड्यूल में भोपाल से कुल उड़ानों की संख्या 60 तक पहुंच सकती है। यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नया आयाम देगा। इंडिगो के इस प्रस्ताव से भोपाल की कनेक्टिविटी और मजबूत होने की उम्मीद है।
पैसेंजर्स की बढ़ती डिमांड पर इंडिगो ने भेजा प्रस्ताव
भोपाल से बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स जॉब करते हैं। इस वजह से बेंगलुरु आवागमन करने वालों की डिमांड के चलते इंडिगो द्वारा सुबह व रात के समय एक-एक फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। तो वही भविष्य में उड़ानों की संख्या और बढ़ोतरी की जाएगी। इसमें दो फ्लाइट्स इंडिगो की और दो एअर इंडिया एक्सप्रेस की रहेंगी। बताया जाता है कि रोज 500 से ज्यादा यात्रियों की एक तरफ से डिमांड होने के कारण एयरलाइन कंपनियां बेंगलुरु और रायपुर के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा रही हैं।