Bhopal news: भोपाल। करीब पौने 2 साल बाद न्यूमार्केट व्यापारी महासंघ की वार्षिक साधारण सभा गुरुवार को न्यूमार्केट स्थित रानी कमलापति कॉम्पलेक्स की छत पर सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित हुई। वार्षिक साधारण सभा में महासंघ के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और करीब 60 से अधिक व्यापारिक सदस्य मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत बड़े ही गर्मजोशी और आरोप-प्रत्यारोप की बीच शुरू हुई, लेकिन मौजूदा कार्यकारिणी की ओर से सचिव द्वारा सभी विस्तृत जानकारी सदन के समक्ष पेश किए जाने के बाद महासंघ की आम सभा सद्भाव में परिवर्तित हुई। आमसभा में प्रस्ताव पेश हुआ कि महासंघ के समस्त टीम का चुनाव तीन वर्ष के बजाय पंचवर्षीय किया जाए। जिसे सदन में मौजूद सभी लोगों ने प्रस्ताव को पारित किया।
पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव के द्वारा न्यू मार्केट को वे व्हीकल एवं नो हॉकर्स जोन बनाने की पहल शुरू की थी। व्यू मार्केट के वारों तरफ को पार्किंग दी थी, लेकिन पार्किंग स्थल पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से व्यापारियों में रोष है।
आमसभा में न्यू मार्केट के व्यापारियों बताया कि महासंघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अमान्य संस्था (न्यू मार्केट व्यापारी संघ) जो कि रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसाइटी में रजिस्टर्ड नहीं है को चला रहे है जो की मान्य नही है। इतना ही नहीं न्यू मार्केट के किसी भी काम के लिए उसका इस्तेमाल में वहीं किया जा सकता और अतार तो ऐसा करते हैं तो व्यापारियों को मांता है।
व्यापारी महासंघ रजि उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे। अगले 3 महीने में खत्म कर देंगे
हॉकर्स एवं नो व्हीकल जोन
सभा में मौजूद व्यापारियों ने कहा आतार लतार- निताम समस्त तांभीर समस्याओं का हल नहीं कर सकती तो हम शासन द्वारा थोपी हुई न्यू मार्केट की नो हॉकर्स एवं नो व्हीकल जोत को अताले 3 महीने में खत्म कर देतो। व्यापारियों का आरोप है कि बठौर नगर निगम की सहमति से न्यू मार्केट में अतिक्रमण इतना नहीं फल फूल सकता और नगर निगम का न्यू मार्केट में कुछ निजी स्वार्थ विद्यमान है ऐसा प्रतीत होता है।