रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर एयरपोर्ट से एक नाइजीरियन नागरिक को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिदेल मोडू के रूप में हुई है, जो नाइजीरियन मूल का छात्र बताया जा रहा है।
दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट से रायपुर आया था आरोपी:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर DRI टीम ने उसकी तलाशी ली, जिसमें 270 ग्राम कोकीन बरामद की गई।
DRI की हिरासत में आरोपी, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच:
कोकीन बरामद होने के बाद DRI ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मामला अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां से हुई और रायपुर में इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। नए साल से पहले नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई थी।
रेलवे स्टेशन के बाहर युवक गिरफ्तार:
इससे पहले भी रायपुर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई थी। रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने एक युवक को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। 16.56 ग्राम कोकीन जब्त, कीमत करीब 80 लाख आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई गई थी।
नए साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी:
पुलिस को आशंका है कि आरोपी इस कोकीन को नए साल के जश्न के दौरान खपाने की योजना बना रहा था। इस एंगल से भी जांच की गई कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित ड्रग्स गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
NDPS Act के तहत मामला दर्ज:
पूरी कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र में की गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।