NZ ODI Series in India: भारत को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे में 41 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर ली है. भारत में पहली बार न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज जीतने में सफल हुए है. कीवी टीम को ये जीत माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी, मैट हेनरी,मिशेल सेंटनर और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी के बावजूद मिली है.
अब तक के हार-जीत का रिकॉर्ड:
भारतीय सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड ने सबसे पहले 1988 में वनडे सीरीज खेली थी. उसके बाद से लगातार सात वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस सीरीज के दोनों मैच न्यूजीलैंड छोड़ दें तो सिर्फ 7 वनडे बीते 38 सालों में जीत पाई थी. लेकिन इस बार युवा और नई कीवी टीम ने इस परिस्थितियां को बिल्कुल ही बदल दिया हैं. भारत में कम से कम 20 मैच जिस भी किसी विदेशी टीम ने खेले हैं, उसमें से न्यूजीलैंड का हार-जीत का रिकॉर्ड सबसे खराब है.
द्विपक्षीय वनडे सीरीज न्यूजीलैंड की:
भारत में न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 1988- 4 मै- भारत 4-0 से जीता, 1999- 5 मैच में भारत 3-2 से जीता, 1995- 5 मैच में भारत 3-2 से जीता, 2010- 5 मैच में भारत 5-0 से जीता, भारत 3-2 से 5 मैच 2016 में 2023- 3 मैच में भारत 3-0 से जीता, जीता, 2017- 3 मैच में भारत 2-1 से जीता और 2026- 3 मैच में न्यूजीलैंड 2-1 से जीत दर्ज की है.
इंदौर में पहली बार हारी टीम इंडिया:
भारत का रिकॉर्ड रविवार से पहले इंदौर में 100 प्रतिशत था. लगातार 7 वनडे मैच भारत ने जीते थे. इंदौर में 8 में से 6 बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में टॉस जीतने के बाद कप्तान गिल का गेंदबाजी करने का फैसला बिल्कुल गलत साबित हो गया. अक्टूबर 2022 के बाद यह पहली बार है कि, घरेलू वनडे में टॉस जीतने के बाद भारत ने मैच गंवाया हो. इस दौरान भारत ने लगातार 13 मैच जीते हैं.
2016 के बाद भारत का घरेलू वनडे रिकॉर्ड:
जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम का 2016 के बाद से घर में वनडे क्रिकेट में चला आ रहा मजबूत रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया। न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 41 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह घरेलू सरजमीं पर 2016 के बाद किसी गैर-ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत की पहली वनडे सीरीज हार है। भारत ने 2016 के बाद घर में कुल 19 वनडे सीरीज खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 सीरीज में से 3 में जीत, 2 में हार अन्य टीमों के खिलाफ 14 सीरीज में 13 में जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली हार रही।
ऐसा रहा मुकाबला:
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर मैच की दिशा बदल दी। डेरिल मिचेल: 137 रन (131 गेंद, 15 चौके, 3 छक्के),ग्लेन फिलिप्स: 106 रन (88 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) विल यंग: 30 रन, कप्तान माइकल ब्रेसवेल: नाबाद 28 रन, न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए।
विराट कोहली का शतक, लेकिन जीत नहीं:
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा: 11 रन और शुभमन गिल: 23 रन बनाए, इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए शानदार शतक जड़ा। विराट कोहली: 124 रन (108 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) यह कोहली के वनडे करियर का 54वां शतक रहा। कोहली ने नितीश कुमार रेड्डी (53) के साथ 88 रन हर्षित राणा (52) के साथ 99 रन की अहम साझेदारी की, जिससे भारत जीत के करीब पहुंच गया था। लेकिन कोहली के नौवें विकेट के रूप में आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई। टीम इंडिया 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी:
जकारी फॉल्कस: 3 विकेट, क्रिस्टन क्लार्क: 3 विकेट, जायडेन लेनॉक्स: 2 विकेट, काइल जैमिसन: 1 विकेट और डेरिल मिचेल को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।