नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि पास-पास स्थित किराना स्टोर, कपड़ा दुकान और अन्य 8 से 9 दुकानें कुछ ही देर में जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में व्यापारियों को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है।
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची दमकल, बढ़ गया नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन करीब एक घंटे की देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया और बाजार का बड़ा हिस्सा अपनी चपेट में ले लिया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
दमकल विभाग की कई गाड़ियों और जवानों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानें और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।
व्यापारियों में सदमा, इलाके में दहशत
घटना के बाद बाजार में दहशत और तनावपूर्ण माहौल बना रहा। आग से प्रभावित व्यापारी अपने जले हुए सामान को देखकर सदमे में हैं। कई लोगों का कहना है कि अगर दमकल समय पर पहुंच जाती तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता।