MP Weather Update : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में बहने वाली क्वारी नदी मंगलवार को खतरे के निशान के पार पहुंच गई। जिसके चलते विजयपुर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया। प्रशासन ने अलर्ट मोड में आकर निचली बस्तियों में मुनादी कराकर लोगों को अपने घरों को खाली कर ऊंचाई वाले स्थान पर पहुंचने का अल्टीमेटम जारी कर दिया।
प्रशासन ने विजयपुर मुख्यालय पर मोटर बोट सहित आपात स्थिति से निपटने में काम आने वाले सुरक्षा के सभी सामान मंगवा लिए गए। विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि क्वारी नदी का पानी अधिक बढ़ जाने के कारण सब्जी मंडी और उसके पास वाले मार्केट व बस्ती को खाली कर लिया गया है। किला परिसर में स्थित सरकारी स्कूल में लोगों को ठहराने भोजन पानी की व्यवस्था के निर्देश नगर परिषद को दे दिए हैं।
जलमग्न बुंदेलखंड का केदारनाथ
लगातार बारिश से बुंदेलखंड का केदारनाथ कहा जाने वाला जटाशंकर धाम बारिश से जलमग्न हो गया। सुबह करीब 8 बजे के बाद बारिश शुरू हुई, जो दिन भर होती रही। छतरपुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर बाबा भोलेनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे जटाशंकर धाम के नाम से जाना जाता है। इधर, मऊगंज में प्रदेश के सबसे बड़े जलप्रपात में पानी आ गया है। ये झरना मऊगंज जिले में है। बुधवार को प्रदेश के 16 जिलों में अत्यधिक भारी, अति भारी और भारी बारिश का रेड और यलो अलर्ट है। इस बीच कुछ जिलों में बारिश से अचानक बाढ़ आने अथवा पानी बढ़ने के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को भी कुछ जिलों में भारी तो भोपाल सहित अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
प्रदेश में सामान्य से 5 डिग्री तक कम पारा
मंगलवार को प्रदेश में मध्यम से हल्की बारिश के बीच अधिकांश जिलों में दिन का पारा थमा रहा। कुछ जिलों में 4 से 6 डिग्री तक कमी आई, जबकि कुछ में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ गया। प्रदेश में सर्वाधिक दिन का पारा खजुराहो में 32.8 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल में दशमलव दो डिग्री गिरकर 29.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम है। प्रदेश में दिन का पारा सामान्य से औसतन 5 डिग्री तक कम रहने से गर्मी का असर कम रहा।
यहां बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार तक पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इससे लगे इलाकों में संभावित निम्न से उच्च स्तर का (फ्लैश फ्लड) अचानक बाढ़ का खतरा है। इनमें प्रमुख रूप से श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ और होशंगाबाद जिले शामिल हैं। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और सीधी जिलों के लिए भी यह अलर्ट जारी किया गया है। संभवत: मौसम केंद्र भोपाल ने यह अलर्ट पहली बार जारी किया है।
आज यहां अत्यधिक भारी बारिश
बुधवार तक भिंड, मुरैना, निवाड़ी में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट है। यहां 204 मिमी अथवा इससे अधिक बारिश हो सकती है। विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ में अति भारी बारिश होगी। यहां 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। भोपाल सहित दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मध्यम से हल्की बारिश की उम्मीद है।