MP Morning News : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ की गई कार्रवाई और गौहत्या के मामलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे। राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर जवाहर भवन के सामने यह उपवास प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उपवास में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने इसे सरकार की नीतियों के खिलाफ जनआंदोलन का रूप बताया है।
झंडा फहराने को लेकर घमासान
गणतंत्र दिवस पर खंडवा में मंत्री विजय शाह को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर लगे विवादित बयानों के आरोपों को लेकर सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे मंत्री को मुख्य अतिथि बनाना संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है।
देशव्यापी हड़ताल पर बैंककर्मी
सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग की मांग को लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और बैंक यूनियनों के बीच वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद बैंक कर्मियों ने 27 जनवरी को देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। भोपाल में भी बैंक कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। यूनियनों ने आर-पार की लड़ाई का संकेत दिया है।
गणतंत्र दिवस की झांकियों में दिखेगा ‘विजन 2047’
लाल परेड मैदान में इस वर्ष गणतंत्र दिवस की झांकियों में मध्यप्रदेश के विजन 2047 की झलक देखने को मिलेगी। 23 विभाग अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। पहली बार मंडी बोर्ड की झांकी भी शामिल होगी, जिसमें भावांतर योजना की उपलब्धियां दिखाई जाएंगी।
AIG राजेश मिश्रा PHQ से हटाए गए
जयपुर की एक फैशन डिजाइनर द्वारा शोषण और 30 लाख रुपए की ठगी के आरोपों में फंसे AIG राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय (PHQ) से हटाकर PTRI भेज दिया गया है। महिला की शिकायत के बाद CID मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने डीजीपी को चैट, बिल और अन्य सबूत सौंपे हैं।
स्लॉटर हाउस मामले में बड़े खुलासे
स्लॉटर हाउस से जुड़े गौमांस मामले में पुलिस रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि भोपाल से गोमांस गल्फ देशों तक सप्लाई किया जा रहा था, जबकि हड्डियां चीन भेजी जाती थीं। मुख्य आरोपी असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा और ट्रक ड्राइवर शोएब रिमांड पर हैं। नगर निगम के कई कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है और वर्षों पुराने टेंडर व दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
अब तेलंगाना और कर्नाटक पुलिस लेगी राजू ईरानी की रिमांड
भोपाल पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की रिमांड के बाद अब तेलंगाना और कर्नाटक पुलिस भी राजू ईरानी की रिमांड ले सकती है। आरोपी पर दिल्ली, यूपी, राजस्थान और गुजरात में भी संगठित अपराध करने के आरोप हैं।
भोपाल नगर निगम का खजाना खाली
भोपाल नगर निगम का खजाना खाली होता नजर आ रहा है। निगम को अब तक सिर्फ 414 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में मिले हैं, जो पिछले साल से 36 करोड़ कम है। शहर के 5.54 लाख संपत्ति करदाताओं में से करीब 58 प्रतिशत ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है।
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। रात की ठंड से राहत मिली है, जबकि दिन में बादल और हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है। 26 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हल्की बारिश और 27 जनवरी से मावठा गिरने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर-चंबल में सुबह कोहरे का असर बना हुआ है।