Nitin Gadkari Vidisha :मध्यप्रदेश के सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में 4,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली 118 किलोमीटर लंबी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही तीन आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की भी शुरुआत की गई।
नए ग्रीनफील्ड हाईवे की मंजूरी
इस अवसर पर नितिन गडकरी ने विदिशा से कोटा और सागर तक 16 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए ग्रीनफील्ड हाईवे की मंजूरी की घोषणा की। इस हाईवे के बनने से यात्रा दूरी करीब 75 किलोमीटर कम हो जाएगी और भोपाल-कानपुर, लखनऊ-कानपुर तथा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से सीधा कनेक्शन मिलेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि व्यापार और उद्योग को भी गति मिलेगी।
DPR तैयार करने के निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने नसरुल्लागंज-रेहटी-बुधनी मार्ग को दो लेन से चार लेन में बदलने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए और इसके लिए 2,000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। इसके अलावा 4,500 करोड़ रुपए की लागत से व्हाइट टॉपिंग कंक्रीट सड़कों और 4,000 करोड़ रुपए के उत्तरी बायपास के निर्माण की भी घोषणा की गई।
मेरा लक्ष्य स्मार्ट विलेज बनाना : गडकरी
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने गांवों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि स्मार्ट विलेज बनाना है। उन्होंने बताया कि वे एक ऐसा स्मार्ट गांव विकसित कर रहे हैं, जहां एक हजार पक्के मकान, चौबीस घंटे पानी, आजीवन मुफ्त बिजली और कंक्रीट की सड़कें होंगी। इससे ग्रामीणों को शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
क्या बोले शिव-मोहन
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़कों के बेहतर नेटवर्क को कृषि उत्पादों के निर्यात से जोड़ते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का गेहूं और बासमती चावल अब अमेरिका और कनाडा जैसे देशों तक पहुंच रहा है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में विकास कार्यों के चलते जनता का विश्वास सरकार पर लगातार बढ़ रहा है और यही वजह है कि विपक्ष लगातार पीछे होता जा रहा है।