भोपाल। राज्य सरकार ने परिवहन विभाग की चेक पोस्ट की पुरानी व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। यह व्यवस्था एक जुलाई से लागू हो जाएगी। इसके तहत परिवहन विभाग में चेक पोस्ट के स्थान पर चेक पॉइंट होंगे। सीमावर्ती राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उड़नदस्ते कार्य करेंगे। कुल 45 चेक पॉइंट काम करेंगे।
परिवहन नाकों के स्थान पर अब मोबाइल टीम कार्य करेगी। चेक पॉइंट पर पदस्थ अमला समयावधि में बदलेगा। प्रदेश के 26 जिलों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, यह ऐसे हैं जो राज्य से सटे सीमावर्ती राज्यों से हैं। परिवहन विभाग के चेक पोस्टों से अवैध वसूली की शिकायत लंबे समय से हो रही थी।
कई बार इसकी शिकायत पीएमओ तक हुई। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले परिवहन मंत्री ने नई व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दिया था, किंतु कुछ नहीं हो पाया। अब मोहन सरकार ने एक जुलाई से नहीं व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसका मजमून सार्वजनिक किया गया है।
नई व्यवस्था में 211 होमगार्ड के लिए आवश्यक व्यवस्था हुई है, जो सेवाएं देंगे। उन्हें नई परिवहन व्यवस्था के तहत आवंटित जिलों में पदस्थ किया गया है। होमगार्ड जवान क्रमश: अपनी डयूटी करेंगे। इस व्यवस्था को पूरी तरह से गुजरात राज्य में लागू पैटर्न के अनुसार किया जाएगा।
भारी वाहनों के संचालकों को कोई असुविधा नहीं होगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मप्र सुशासन के लिए जाना जाता है। परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नई व्यवस्था से भारी वाहनों के संचालकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। शिकायतों को दूर कर साफ-सुथरे ढंग से परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश रविवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंस में सभी जिलों से जुड़े प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अब सीमावर्ती जिलों में नई व्यवस्था में उड़नदस्ते कार्य करेंगे। परिवहन विभाग के राजस्व संग्रहण मे बढ़ोतरी होगी। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला, राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव जनसंपर्क एवं विमानन संदीप यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने के लिए शिविर लगाएं
यादव ने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग की ओर से महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने के लिए शिविर लगाए जाएं। यात्री बसों के संचालन में निर्धारित स्थान से बस चलाने के नियम का पालन किया जाए। समय सारिणी का पालन किया जाए। स्कूल की बसों की चेकिंग की जाए। ग्रामीण परिवहन सेवा को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाए।