भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही धान खरीदी और बिक्री में गड़बड़ी को देखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 150 से ज्यादा वेयर हाउस हाउस को ब्लॉक लिस्ट कर दिए है। जिसमे जबलपुर के 16 वेयर हाउस के नाम शामिल है। जिन्हे ब्लैक लिस्ट किये गया है। जिसेक चलते इन्हे न तो अब उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे और न ही धान जमा, पेमेंट भुगतान की जाएगी।
जबलपुर में 16 वेयर हाउस को किया गया ब्लैक लिस्ट
बता दें कि जबलपुर में 16 वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया गया है। ब्लैक लिस्ट में शामिल किए गए वेयर हाउसेस के संचालकों पर पिछले साल जानबूझकर अनाज खराब करने का आरोप है। इन गोदामों में कीटों के बचाव के लिए भी व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के तहत रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए अब इन वेयर हाउस को न तो उपार्जन केंद्र बनाया जाएगा और न ही भंडारण की अनुमति रहेगी।