बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयावह है कि सब स्टेशन से ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन काफी देर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
ट्रांसफार्मर ऑयल लीकेज से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर में ऑयल डालने के बाद लीकेज होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका कुटी पारा स्थित सब स्टेशन की बताई जा रही है।
ब्लास्ट की आशंका, लोगों को दूर रहने की हिदायत
आग की तीव्रता और संभावित विस्फोट को देखते हुए दमकल कर्मियों ने आसपास मौजूद लोगों को सब स्टेशन से दूर रहने की चेतावनी दी है। आग की लपटों और धुएं को देखकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रायगढ़ में भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित बिजली सब स्टेशन में भी भीषण आग लगी थी। उस दौरान धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया था। आग की चपेट में सैकड़ों ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आ गए थे, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया था।