भोपाल। मध्य प्रदेश में किसान संघर्ष समिति (Samiti) द्वारा 12 जनवरी 1998 को मुलताई (Multae) किसान आंदोलन (Protest) पर हुए पुलिस (Police) गोलीचालन के बाद से हर माह (Month) की 12 तारीख को किसान पंचायत आयोजित की जाती है। अब तक 311 किसान पंचायत आयोजित की जा चुकी है।
जिसमें वर्ष 21-22 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी और साधारण की बैठक के मुद्दों , 25 दिसंबर 2023 को किसान संघर्ष समिति के 27 वें स्थापना दिवस एवं 12 जनवरी 2024 को मुलतापी में आयोजित 26 वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन को लेकर चर्चा की जाएगी। चर्चा में मध्यप्रदेश के किसान संगठनों के नेता एवं देश के किसान नेता अपने विचार व्यक्त करेंगे। किसान पंचायत का सीधा प्रसारण बहुजन संवाद यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज पर सुबह 10 से 12 बजे किया जाएगा। सुबह 10-11 किसान पंचायत में शामिल रहेंगे।
ये हाेंगे शामिल
पंचायत में शमिल होने के लिए मेधा पाटकर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, सुशीला ताई मोराळे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, किसंस, प्रफुल्ल सामंतरा, संयोजक लोकशक्ति अभियान, उड़ीसा, राजाराम सिंह, महासचिव अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार, इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ.भा.किसान सभा, गुरनाम सिंह भिकी, प्र.अध्यक्ष भाकियू, कादियान, राजकुमार सिन्हा, बर्गी बांध विस्थापित संघ, जबलपुर, कैलाश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता, राजस्थान होंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीलम एवं डॉ आनन्द प्रकाश तिवारी द्वारा किया जायेगा। बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे किसान पंचायत में सभी नामी गिरमी लोग शामिल रहेंगे। इसमें गीता मीणा, नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति, नर्मदापुरम, प्रहलाददास वैरागी, प्र.महासचिव अ.भा किसान सभा - भोपाल, धरमदास वासनिक, संयोजक, संकिमो, सिवनी, एड शिवसिंह, संयोजक संकिमो, रीवा, तेजराम विद्रोही, किसान नेता, छग, संदीप ठाकुर, प्र.अध्यक्ष, भा.किसान श्रमिक जनशक्ति युनियन, सागर, दिलीप शर्मा, अध्यक्ष, किसान क्रांति, मुकेश भगोरिया, नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोग उपस्थित रहेंगे।