मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक नव विवाहिता युवती की मौत का मामला सामने आया है। युवती ने मरने से पहले परिजनों को वाॅट्सएप पर मैसेज किया था। जिसमे उसने लिखा था कि ससुराल वाले बहुत मारते और परेशान करते है। ये लोग मुझे मार डालेंगे। कृपया मेरा साथ दें। मैसेज देखने के बाद मायके वाले तुरंत युवती से मिलने के लिए निकले, लेकिन इस बीच उसकी मौत की खबर सामने आई। जिसके बाद मायके वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। वही ससुरालजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पांच महीने पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय पूजा जादौन की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। पूजा का पति निजी कंपनी में काम करता है और ससुर एसएएफ में पदस्थ हैं। पूजा कोतवाली थाना क्षेत्र की संजय नगर काॅलोनी में रहती थी। महिला शादी के बाद से ही ससुरालवालो की प्रताड़ना से परेशान थी। धीरे धीरे हालत और बत्तर हो गए। ऐसे में महिला ने अपनी परिस्थिति से मायके वालों को अवगत करवाते हुए वाॅट्सएप पर दो खत लिखा। जिसमे उसने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए लिखा कि ससुराल में सभी मुझे पीटते हैं, सबसे ज्यादा सास मुझे बहुत मारती है, पड़ोस में रहने वाली रोली तोमर भी घर में आकर मुझे पीटती है। यह लोग मुझे मारना चाहते हैं, कृपया मेरा साथ दें। वहीं दूसरे पत्र में लिखा है, कि मेरे चरित्र पर झूठा इल्जाम लगा रहे हैं, जबरन मेरा बच्चा गिरवा रहे हैं।
मरने पर विवश कर रहे हैं
इसके साथ ही युवती ने आगे लिखा कि मुझे मार-मारकर कागज पर बहुत कुछ लिखवा लिया है। शादी के बाद से ही यह लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, मुझे मरने पर विवश कर रहे हैं। इन लोगों से परेशान हूं, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। सब लोग मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं, मेरे जेवर छुड़ा लिए हैं, मेरा मोबाइल छीनकर उससे झूठे-झूठे मैसेज कर रहे हैं।
जीजा ने दी थी मार कर फेकने की धमकी
वही इस पूरी घटना को लेकर मृतक के भाई का कहना है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। महिला के भाई दीपेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि कि कुछ दिन पहले उसके पास विवेक जादौन का फोन आया और बोला कि इसे (पूजा को) ले जाओ वरना इसे मार कर फेंक देंगे। इसके बाद दोबारा फोन आया, कि यह मर चुकी है इसे ले जाओ। दीपेंद्र के अनुसार विवेक ने दो लाख रुपये का कर्जा लिया, उसे पटा नहीं सका तो दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहा था। फ़िलहाल पुलिस ने बयान के आधार आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है।