इंदौर। देश में भगवान राम (Lard Rama) के मंदिर (Temple) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने की लालसा (Ambition) प्रत्येक नागरिक (Peoples) के मन में बनी हुई है। हर कोई चाहता है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उसके बाद के दिनों पर जल्द से जल्द अयोध्या पहुंचे और भगवान का सुखद दर्शन कर सके।
देश में इन दिनों कई राम भक्तों ने अपनी यात्रा की शुरूआत भी कर दी है। कोई पैदल जाने को तैयार है, तो कोई साइकिल से अयोध्या जाने की मंशा जात रहा है। अब इंदौर से रामभक्त कार्तिक जोशी दौड़ लगाते हुए अयोध्या पहुंचेंगे। कार्तिक अल्ट्रा रनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने इसी पैशन को लेकर वह अयोध्या पहुंचेंगे।
1008 किलो मीटर की दूरी
इंदौर के कार्तिक ने 5 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचने की अपनी यात्रा की शुरूआत कर दी है। यह दूरी तय करने के लिए उन्हें करीब 1008 किलो मीटर की दूरी तय करनी पडेगी वह भी दौड़ कर। कार्तिक ने अपने इस सफर को लेकर खुद ही जानकारी साझा की है। अपने सफर की शुरूआत को लेकर कार्तिक आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं।
कार्तिक ने राम भगवान के दर्शन को लेकर कहा है कि उनकी मंशा है कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकें। इसके लिए वह दौड़ लगाते हुए अयोध्या पहुंचेंगे। कार्तिक के सफर की शुरूआत के मौक पर प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। कार्तिक को शुभकामनांए देते हुए विजयवर्गीय ने उन्हें तिलक लगा कर रवाना किया है।