भोपाल : बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से लोगों का दिल जितने वाले एक्टर जिमी शेरगिल 3 दिसंबर को 55 साल के हो जाएंगे। जिम्मी वैसे तो फ़िलहाल फिल्मों से दूर है। लेकिन फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका दबदबा बरकरार है। जिम्मी ने भले ही 57 फ्लॉप फिल्मे की है। बावजूद इसके एक्टर एक फिल्म के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं। जिम्मी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म ‘माचिस’ से की थी।
फिल्म मोहब्बतें से मिली पहचान
हालांकि उन्हें असली पहचान इंडस्ट्री में फिल्म मोहब्बतें से मिली। जिम्मी शेरगिल ने कई फिल्मों में काम किया है। जिसमे से मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा,माई नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर, स्पेशल 26,तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्में हिट रही। वहीं उनकी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
एक्टर की नेट वर्थ 76.14 करोड़ रुपये
एक्टर ने वैसे तो कई स्टार्स के साथ काम किया है। बावजूद इसके उनकी 57 फिल्में फ्लॉप रही। जिम्मी ने बॉलीवुड के साथ साथ पंजाबी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. जिम्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख चुके हैं. वह ‘यॉर हॉनर’ में नजर आ चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेट वर्थ 76.14 करोड़ रुपये है।
जिम्मी का असल नाम जसजीत सिंह गिल
बता दें कि एक्टर का जन्म 03 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से की थी और इसके बाद वे पंजाब चले गए. जिम्मी ने ग्रेजुएशन पंजाब से ही किया. अपने कजिन की बात सुनकर जिम्मी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए निकल पड़े थे। जिम्मी का असल नाम जसजीत सिंह गिल है। जिन्होने साल 2001 में प्रियंका पुरी से शादी की थी और उनका एक बेटा है।