जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर अज्ञातों ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल के जरिए भेजी गई है। जिसमे अज्ञातों ने एयरपोर्ट में “फोर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज” रखे होने की बात कही। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर चप्पे चप्पे की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञातों के खलाफ केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
इमाम हुसैन अली नाम की आईडी से भेजा गया मेल
एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिले धमकी भरा ईमेल ‘इमाम हुसैन अली’ नाम की एक आउटलुक आईडी से भेजा गया था। मेल में एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास और सुमी पापा जैसे नामों का जिक्र किया गया था। ईमेल में लिखा गया कि एयरपोर्ट में “फोर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज” रखा गया है, जिसे जानबूझकर कम मात्रा में डोप किया गया ताकि प्रभाव कम हो और ज्यादा लोग हताहत कम हों।
एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। 8 दिन पूर्व भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इधर, लगातार मिल रहे धमकी भरे ईमेल को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही ईमेल कहा से आया और किसने भेजा इसका पता लगाने का प्रयास साइबर पुलिस कर रही है।