IPL match 2025: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने धर्मशाला में IPL मैचों की तैयारी शुरू कर दी है। इस मैच के लिए उन्होंने अपनी टिकटों का कीमत भी तय कर लिया है। जिसमें सबसे सस्ती टिकट 1500 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी औरस्टैंड की टिकट की कीमत लगभग 5 से 6 हजार रुपए तक बताई जा रही है। इसके अलावा पैवेलियन टैरेस के पर टिकट की कीमत 7500 रुपए है। वहीं नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड और उत्तरी स्टैंड की टिकटें 3750 रुपए में मिल जाएगी। नॉर्थ-वेस्ट स्टैंड की 2000 रुपए, वेस्ट स्टैंड टू की 2250 रुपए, ईस्ट टू की और ईस्ट स्टैंड टू, नॉर्थ वन की टिकटें 1750 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।
6 सेक्टरों में किया विभाजित :
वहीं सुरक्षा व्यवस्थाकी बात करें शहर को लगभग 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, और एक हजार पुलिस जवानों को यहां पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही वाहन पार्किंग के लिए दाड़ी मेला ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड चरान और मैदान चुने गए हैं। वीवीआईपी पार्किंग, बॉयज स्कूल में, मीडिया पार्किंग और साई मैदान में की जाएगी।
विशेष ट्रैफिक प्लान होगा लागू :
जानकारी के मुताबिक इस मैच के दौरान एक विशेष ट्रैफिक प्लान भी लागू की जाएगी। वहीं इस बीच आईटीआई दाड़ी मार्ग और कॉलेज से स्टेडियम रोड में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही कई सड़कों को भीड़भाड़ से बचने के लिए वन-वे किया जाएगा। एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक यातायात और सुरक्षा प्रबंधन की योजना टीमों के आगमन से पहले ही लागू की जाएगी।