Hindu American summit: ईसाईयों का देश या फिर ईसाईयों का सबसे बड़ा देश के नाम से जाने जाने वाला अमेरिका में पहली बार हिन्दू- अमेरिकी शिखर सम्मलेन होने जा रहा है. यह सम्मलेन 14 जून को होगा शिखर सम्मेलन के आयोजन का ऐलान 'अमेरिकन्स हिंदू' पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने किया है. इस सम्मलेन में अमेरिका के सैंकड़ों भारतीय मूल के अमेरिकी नेता और हिन्दू संगठन शामिल होंगे।
हाउस स्पीकर द्वारा किया जाएगा संबोधित:
अमेरिका में आयोजित हो रहे पहले हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन को अमेरिकी हॉउस ऑफ़ रेप्रेज़ेंटेटिव के अध्यक्ष केविन मैकार्थी द्वारा संबोधित किया जाएगा. अमेरिका में करीब 30 लाख हिन्दू रहते हैं. देश में हिंदुओं के उत्थान और उनकी आवाज सियासी मंचों पर उठाने के लिए अमेरिकन्स4हिंदू पॉलिटिकल एक्शन कमेटी का गठन किया गया था.
read more : दुनिया का पहला सांस लेने वाला रोबोट इंसानों की तरह बहाएगा पसीना