अमेरिका में कुख्यात फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले ने एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने एपस्टीन जांच से संबंधित करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं, जिनमें कई नामचीन हस्तियों की तस्वीरें और रिकॉर्ड शामिल हैं। इन फाइलों के सामने आते ही वैश्विक स्तर पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
क्लिंटन की तस्वीरों ने खींचा ध्यान
जारी किए गए दस्तावेजों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ फोटो में उन्हें लड़कियों के साथ स्विमिंग पूल और निजी आयोजनों के दौरान देखा गया है। हालांकि इन तस्वीरों के समय और स्थान को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इन्हें लेकर व्यापक बहस छिड़ गई है।
ट्रंप से जुड़ा कंटेंट सीमित
फाइलों के विश्लेषण में यह भी सामने आया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी तस्वीरें और दस्तावेजों की संख्या बेहद कम है। एक पीड़िता के सिविल मुकदमे में ट्रंप का नाम जरूर आया है, लेकिन दस्तावेजों में यह स्पष्ट किया गया है कि ट्रंप पर किसी भी तरह का आपराधिक आरोप नहीं लगाया गया है।
3500 से अधिक फाइलें, 2.5 GB डेटा
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, ये दस्तावेज कई चरणों में जारी किए गए हैं। कुल मिलाकर 3,500 से ज्यादा फाइलें सार्वजनिक की गई हैं, जिनका डेटा आकार लगभग 2.5 जीबी से अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर जारी दस्तावेजों का पूरा आकलन करने में समय लगेगा।
कई नामचीन हस्तियां शामिल
एपस्टीन फाइल्स में जिन प्रमुख हस्तियों के नाम या तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन, प्रिंस एंड्रयू, क्रिस टकर, ओप्रा विन्फ्रे, केविन स्पेसी और उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि किसी का नाम होना अपने आप में आपराधिक संलिप्तता का प्रमाण नहीं माना गया है।
कुछ दस्तावेज अभी भी गोपनीय
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी फाइलें सार्वजनिक नहीं की गई हैं। कुछ दस्तावेज जांच जारी होने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते फिलहाल गोपनीय रखे गए हैं।
आगे और खुलासों की संभावना
जेफ्री एपस्टीन की मौत साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में हुई थी। राष्ट्रपति के आदेश के बाद अब ये दस्तावेज सार्वजनिक किए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में इन फाइलों से और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिस पर दुनिया भर की नजर बनी हुई है।