RSS-BJP Meeting : देश की राजधानी दिल्ली में स्थित केशव कुंज में आज भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच हाईलेवल बैठक होने जा रही है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। होने वाली इस बैठक में पार्टी को लेकर कई बड़े फैसले होने की संभावना है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बैठक में अगले तीन साल सरकार का एजेंडा क्या रहेगा और संघ अपने आधार पर की गई समीक्षा की रिपोर्ट रखेगा। रिपोर्ट में मोदी सरकार और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कामकाज की समीक्षा रहेगी।
सत्ता में होगा फेरबदल?
बीजेपी सूत्रों की माने तो भाजपा और संघ के बीच होने वाली इस अहम बैठक के बाद सत्ता और संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जा सकता है। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की जाने की संभावना है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि संघ के दीपक विस्पुते को बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
बिहार राज्यपाल को लेकर चर्चा
मीडिया की खबरों के अनुसार बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्यसभा भेजकर केन्द्र में मंत्री बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। बीजेपी आरिफ मोहम्मद खान को बीजेपर का पहला मुस्लिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है। हालांकि संघ की सहमति के बाद ही यह संभव हो सकेगा। क्योंकि बीजेपी का मानना है कि आरिफ मोहम्मद को केन्द्र की राजनीति में लाकर देशभर में वक्फ काननू को समझाया जा सकता है। आरिफ मोहम्मद को मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल?
भाजपा-संघ की बैठक में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ एजेंडे पर चर्चा होगी।