MP Weather Update : मध्यप्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। शुक्रवार को 9 घंटे में जबलपुर में 72 मिमी यानी, करीब 3 इंच पानी गिर गया। मंडला के मनेरी में एक सड़क बह गई। हाईवे पर पेड़ गिरने से बालाघाट से आवागमन बाधित हो गया। मंडला में भारी बारिश से नेशनल हाईवे-30 पर लैंड स्लाइड के कारण जबलपुर-मंडला मार्ग बंद हो गया है। यहां नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया है। जिले के कारिया गांव में पानी ज्यादा भरने से एसडीईआरएफ लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।
स्कूल की छुट्टियां घोषित
ग्वालियर में बारिश के चलते तिघरा डैम का जलस्तर बढ़ गया है। जबलपुर के सलैया गांव में दो ट्रक गौर नदी में बह गए। डिंडौरी में भारी बारिश के चलते कलेक्टर नेहा माराव्या ने 4 और 5 जुलाई को जिले के सभी हाईस्कूल तक की छुट्टी घोषित कर दी है। जिले की सिवनी नदी का पानी पुल पर आने से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद हो गया है। नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से जबलपुर के ग्वारीघाट के िकनारे बने मंदिर और दुकानें डूब गईं।
पुल से दो ट्रक बहे
जबलपुर के पड़वार के सलैया गांव के निकट गौर नदी में बने पुल के ऊपर से पानी था। सुबह 11 बजे आमने सामने से दो ट्रकों ने एक साथ उफान मारती गौर नदी के पुल को क्रॉस करने की कोशिश की। जिसमें भूसा से भरा मिनी ट्रक और गैस का ट्रक दोनों बह गए। पहले भूसे से भरा आयशर ट्रक बहा और थोड़ी देर में देखते ही देखते एचपी गैस का ट्रक भी बह गया और गैस की टंकियां नदी में तैरने लगी।
टीकमगढ़ में 146 मिमी बारिश
शुक्रवार को जबलपुर, टीकमगढ़ सहित उत्तरी क्षेत्र के जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान टीकमगढ़ में 146 मिमी, मंडला 89.6 मिमी, गुना 53.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबलपुर में 72, नरसिंहपुर में 68, दतिया और खरगौन में 20, श्योपुर में 19, मंडला में 16, मलाजखंड में 14 और भोपाल में 4 मिलीमीटर बारिश हुई। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के 31 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर चार मौसम के सिस्टम सक्रिय हैं। इस वजह से अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी में आज और कल भारी बारिश के आसार हैं।