India-US trade deal: विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बड़ा अनुमान जारी किया है। फर्म का कहना है कि भारत पर लागू 50% अमेरिकी टैरिफ को घटाकर 20% के करीब लाया जा सकता है। दोनों देशों के बीच अब तक छह चरणों की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर अभी बाकी हैं।
पॉजिटिव संकेत लेकिन डील अभी अनिश्चित:
नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दोनों सरकारों की ओर से सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद ट्रेड डील का नतीजा अभी भी स्पष्ट नहीं है। फिर भी फर्म को भरोसा है कि वार्ता जल्द पूरी होगी और टैरिफ में बड़ी कटौती देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार भी उम्मीद कर रहा है कि साल के अंत तक भारत-अमेरिका ट्रेड डील की घोषणा हो सकती है।
GDP अनुमान में बड़ा बदलाव:
नोमुरा ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अपने अनुमान में सुधार किया है। वित्त वर्ष 2026 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है। हालांकि, दिसंबर में 25 बेसिस पॉइंट रेट कट की संभावना को बरकरार रखा गया है। वित्त मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत ने 8.2% GDP ग्रोथ दर्ज की है, जिसने वैश्विक स्तर पर भारत की आर्थिक मजबूती को फिर साबित किया है।
ट्रंप के टैरिफ का असर भारत पर प्रभाव:
ट्रंप प्रशासन ने सत्ता संभालते ही पहले चीन और उसके बाद भारत के निर्यात पर 50% तक भारी टैरिफ लगाया था। उस समय विशेषज्ञों का मानना था कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। लेकिन IMF और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने अनुमान लगाया था कि भारत की अर्थव्यवस्था इन टैरिफों का सामना कर लेगी, और आज भारत की तेज GDP ग्रोथ ने इसे सही भी साबित कर दिया है।