BSF Recruitment 2024 : अगर आप भी सरकारी नौकरी के साथ साथ देश के लिए काम करना चाहते है। तो ये खबर आपके लिए है सीमा सुरक्षा बल ने हाल ही में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ग्रुप बी और सी के 141पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर सकते है।
इन पदों पर 12वीं पास भी आवेदन कर सकते है। आपके पास ITI का सर्टिफिकेट है तो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ में आपको 112000 रुपये सैलरी वाली सरकारी नौकरी मिल सकती है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम थिति 16 जून निर्धारित की गई है।
रिक्त पदों की संख्या
एसआई (व्हीकल मैकेनिक) के लिए 3, कांस्टेबल (ओटीआरपी) के लिए एक, कांस्टेबल (एसकेटी) के लिए एक, कांस्टेबल (फिटर) के लिए चार, कांस्टेबल (कारपेंटर) के लिए दो, कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) के लिए एक, कांस्टेबल (व्हीकल मैकेनिक) के लिए 22 कांस्टेबस, कांस्टेबल (बीएसटीएस) के लिए दो और कांस्टेबल (Upholster) लिए एक पद रिक्त हैं। एसआई (स्टाफ नर्स) के लिए 14, एएसआई (लैब टेक्नीशियन) के लिए 38, एएसआई (फिजियोथैरेपिस्ट) के लिए 47, एचसी (वेट्रनेरी) के लिए 1 और कांस्टेबल (Kannelman) के लिए 2 पद रिक्त हैं।
योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में आईटीआई होल्डर कांस्टेबल पदों पर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष है। संबंधित क्षेत्र से डिप्लोमा होल्डर एसआई (व्हीकल मैकेनिक) पद पर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष है। एसआई (स्टाफ नर्स) के लिए उम्मीदवारों के GNM की योग्यता होनी चाहिए, निर्धारित आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। वेट्रनेरी स्टाफ के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। कांस्टेबल (Kannelman) पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एचसी (वेट्रनेरी) पद पर बायोलोजी या VLDA में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
20000 से 112000 तक मिलेगी सैलरी
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी/जनरल ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस “शून्य” है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बीएसएफ के ऑफिशियल वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
यहां लेटेस्ट ऑप्शन और भर्ती सेक्शन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
सभी जानकारी अच्छे से भरें।
फोटो, थंब एक्सप्रेशन और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें। तारीख को सेव करें और फॉर्म को सबमिट करें।