बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां पक्की सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को दलदल मार्ग से होते हुए शवयात्रा निकालनी पड़ी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वही इस तस्वीर के सामने आने के बाद एक बार फिर सरकार और प्रशासन की जमीनी हकीकत की सच्चाई जनता के सामने आ गई है।
दलदल मार्ग से होते हुए शव को पहुंचाया शमशान घाट
दरअसल, आज बालाघाट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को घुटने-घुटने गहरे दलदलनुमा कीचड़-पानी से निकलना पड़ा। कीचड़ इतना गहरा था कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया था। बावजूद इसके उन्होंने दलदल मार्ग से होते हुए शव को शमशान घाट तक पहुंचाया। बता दें कि यह मामला हट्टा क्षेत्र के चिखला ग्राम की है।
लंबे समय से प्रशासन से पक्का सड़क बनवाने की मांग
इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रशासन से पक्का सड़क बनवाने की मांग कर रहे है। लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसकी वजह से मजबूरन ग्रामीणों को कीचड़ और पानी भरे रास्ते से होते हुए श्मशान तक जाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची सड़क होने की वजह से अक्सर बारिश में रास्ते दलदल में तब्दील हो जाते है।