Gopal Singh Chauhan Arrested : मध्य प्रदेश की चंदेरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कथित तौर पर यादव समुदाय के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद समाज में भारी आक्रोश फैल गया थी। इसके बाद भाजपा नेता नारायण यादव ने मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
अशोकनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डग्गी राजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इसके बाद उन्हें अशोकनगर जिले के बरतुला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद भारी पुलिस बल के साथ उन्हें ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया।
बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब डग्गी राजा विवादों में आए हों। इससे पहले भी 4 मई को उनके खिलाफ एक अन्य मामले में चंदेरी थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। आठ दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।