मुबई। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर व्यक्तिगत तौर पर चुनौतीपूर्ण दौर के कारण कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पा लेकिन अब वह वापसी को तैयार हैं और उनको निगाहें इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हुई हैं।
पिता के 'ब्रेन स्ट्रोक' के कारण यह दसंबर में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे और फिर इसके बाद अफगानिस्तान के खलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए। चाहर ने कहा, 'मैं अपने पिता की वजह से ही यहां हूं, जो भी मैंने हासिल किया है वो अपने पिता को वजह से ही हासिल किया। इस हालत में
अगर उनके पास नहीं हूं तो मैं कैसा बेटा हूं? अगर यह श्रृंखला भारत में होती तो में निश्चित रूप से खेलने की कोशिश करता क्योंकि अगर जरूरत होती ती में चार गांच घंटे में अस्पताल पहुंच सकता था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका से वे तीन दिन वापस आने में लगते। तो मेरे लिए आसान फैसला अपने पिता के साथ सहने का था, कोई भी बेटा ऐसा करेगा। ये 25 दिन तक अपने पिता के साथ अस्पताल में था। वह आगरा में नहीं अलीगढ़ में थे। हम सभी को उनके साथ वहीं रूकना था। में बस कुछ आयाम हो कर पाता था। मैं कोई भी क्रिकेट गतिविधि नहीं कर रहा था इसलए में अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए तैयार नहीं था।'
एनसीए में किया अभ्यास
चहर के कहा, मेनएका मन से गगया और अमाउ शुरू किया। गी पूरी तरह सब ठीक है और अधीन और कप के लिए कड़ी देश की है। में खेले के कारण किया में इस पया उबर में पूरी तरह फिट होता तो में लिय कप हाँग का में शरख हो। ती जे जागों अराये और बीटों जैसे ऐज किया है और करतीग होम के लिए रन बनाए है।