Fireflies- parth aur Jugnu Review: इन दिनों ओटीटी पर कई फिमने रिलीज़ हो रही है, बच्चो के लिए कई अलग अलग कंटेंट बनाया जाता है उसी तरफ जी 5 ने भी एक कोशिश किया है. जी 5 पर रिलीज़ हो रही वेब सीरीज 'फायरफ्लाइज- पार्थ और जुगनू' में 10 एपिसोड है, और हरेक एपिसोड लगभग 40 मिनट का है.
Read More: IPL 2023: शुरू हुआ राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटेन्स (GT) के बीच मुकाबला, इस टीम ने जीती टॉस
इस सीरीज की कहानी:
यह कहानी हिमाचल प्रदेश के स्मिला की है. जिसमे 14 साल का पार्थ नौवीं क्लास में फ़ैल हो जाता है. पार्थ की रोज बेइज्जती होने के कारण वो बहुत दुखी रहता था जिसके कारन पर्थ अपना घर छोड़कर हिमाचल की पहरियों में रहने चला गया था. जहा उसकी दोस्ती जुगनू से होती है. ये दोनों बच्चे हिमाचल के जंगलों में राक्षसों से लड़ते थे और कई राक्षसों को मार गिराया है. दोनों दोस्त राक्षसों से लड़ने में नानी की कहानी मदद करती थी.
पार्थ और जुगनू के अहम किदार कौन कौन है:
यह सीरीज में बच्चे ही हीरो है, सभी बच्चो ने अच प्रदर्शन किया है. मीत मुखी ने पार्थ का रोल निभाया है और एकम बिंजवे ने जुगनू के किरदार में अच एक्टिंग की है. पार्थ के पापा के किरदार प्रियांशू चटर्जी ने निभाया है. इस फिल्म की कहानिया और एक्टिंग आपके दिल को छु जायेगा.
Read More: CHHATTISGARH BIG NEWS: बड़ी संख्या में जजों के तबादले, आदेश जारी