भोपाल : भोपाल के FIIT JEE कोचिंग सेंटर में बच्चों के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। बच्चों से ली फीस को अभिभावकों को वापस दिलाने के लिए भोपाल कलेक्टर ने सेंटर की संपत्ति को नीलाम करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी सेंटर को सील कर दिया गया है। तो वही कोचिंग के मालिक डीके गोयल को गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
12-15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अभिभावकों द्वारा उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। सभी की मांगे है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि FIIT JEE कोचिंग सेंटर ने पेरेंट्स को बच्चों के सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर एक एक बच्चे से 2 लाख रुपए ऐंठे है। जो की कुल मिलाकर 12-15 करोड़ रुपए है। आक्रोशित अभिभावकों का कहना है कि कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उसका बैंक अकाउंट सीज कर अभिभावकों के सारे पैसे लौटाए जाएं।
दिल्ली, झारखंड और भोपाल में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद
दिल्ली-एनसीआर, झारखंड समेत भोपाल में FIITJEE के कोचिंग सेंटर अचानक बंद होने से अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की फिट्जी कोचिंग सेंटर की देशभर में कुल 72 ब्रांच हैं। भोपाल ब्रांच में करीब 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन हैं। हर स्टूडेंट से 2 से 3 लाख रुपए तक फीस ली जाती है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है। पुलिस 100 से अधिक अभिभावकों के स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है।