नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने एक नई प्रक्रिया शुरू की है, जिससे मतदाता पहचान पत्र अब मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के भीतर मतदाता को भेज दिया जाएगा। अभी तक एक महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। नई प्रणाली के तहत मतदाता फोटो पहचान पत्र बनने से लेकर डाक विभागके जरिए मतदाता तक पहुंचने तक हर चरण की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी।
ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म:
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने हाल ही में ईसी आईनेट प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया है, जिस पर एक विशेष आईटी मॉड्यूल तैयार किया गया है। यह नया https://ojs.revistamaternofetal.com/ आईटी प्लेटफॉर्म पुरानी प्रक्रिया की जगह लेगा। काम करने की प्रक्रिया को आसान व तेज बनाएगा। पूरी प्रणाली का पुनर्गठन किया जाएगा।
कर सकेंगे रियल-टाइम ट्रैकिंग;
डाक विभाग का एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस ईसीआईनेट से जोड़ा जाएगा, ताकि डिलीवरी सुचारू रूप से हो सके। इस पहल का मकसद सेवाओं की गुणवता और डाटा की सुरक्षा बनाए रखना है। पिछले चार महीनों में मतदाताओं और अन्य हितधारकों के हित में कई नई पहल की गई हैं।
आधार से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड:
18 मार्च को दिल्ली में चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय, विधि मंत्रालय, आईटी मंत्रालय, यूआईडीएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल बैठक हुई थी। इसमें वोटर आईडी को आधार से लिंक करने पर सहमति बनी।