Israel Hostage Release: इजरायल में आज 13 अक्टूबर को दिवाली जैसा जश्न मनाया जाएगा। दरअसल इजरायल और हमास के बीच दो साल के युद्ध के बाद सीजफायर समझौता हो चुका है। इस समझौते के तहत गाजा से अंतिम 20 जीवित बंधकों को आज हमास रिहा करेगा। बता दें कि हमास और इजरायल के बीच पिछले दो साल के युद्ध के बाद अब सीजफायर समझौता हो चुका है वहीं आज 20 जीवित बंधकों को भी रिहा किया जाएगा।
फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का इंतजार:
हमास ने जिन्हें आजाद किए गए उन 20 जीवित बंधकों की सूची जारी की है, साथ ही दीरिहाई प्रक्रिया की निगरानी अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति 1900 से अधिक कैदियों की लिस्ट भी जारी करेगी, जिससे पारदर्शिता और सुरक्षा बनी रहेगी। इजरायल के लोग इन बंधकों का स्वागत करने लिए तैयार हैं और हमास के कैद में जो बंधक मर गए हैं, आज उनके परिवार को उनकी मौत की पुष्टि की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ गाजा के लोग भी इजरायल द्वारा बंदी बनाए गए सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।
हमास ने जारी की बंधकों की सूची:
सोमवार सुबह हमास ने 20 जीवित बंधकों की सूची जारी कर दी है, जिसे उन्होंने सीजफायर समझौते के मुताबिक अपने कैद से रिहा किया है। साथ ही उसने एक और एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें 1,900 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों कि जानकारी शामिल है। इस लेकिन उन्होंने कहा कि इन्हें इजरायल के अधिकारी रिहा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यह उम्मीद है किबंधकों की रिहाई की निगरानी रेड क्रॉस अंतर्राष्ट्रीय समिति ही करेगी। यह अदला-बदली उनकी निगरानी में ही होगी। वहीं इजरायल में रिहाई से पहले मौहाल उम्मीदों से भरा हुआ है।