Dara Singh Chauhan: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान ने आज के दिन (17 जुलाई) अपने विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधासभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपा है. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल थे. दारा सिंह अपना इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए.
पूर्व समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक दारा सिंह के प्रदेश अध्यक्ष डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र सिंह चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए है. दारा सिंह इससे पहले दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने शुक्रवार को मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद ही उनकी बीजेपी में शामिल होने की खबर आई थी.
दारा सिंह चौहान अपना इस्तीफा पत्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख भी मौजूद थे. दारा सिंह इससे पहले भी बीजेपी में ही थे. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान सपा ज्वाइन की थी.
दारा सिंह चौहान पहले योगी सरकार के कार्यकाल में कैबिनेट थे, इस दौरान वे वन और पर्यावरण मंत्री रहे थे. उन्होंने वन मंत्री से इस्तीफा देने के बाद सदस्यता ग्रहण की और मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से वह सपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे.
Read More:विदेश मंत्री जयशंकर समेत 11 उम्मीदवार चुने जाएंगे निर्विरोध