रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा के कांग्रेस पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। वे विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सीधे मेफेयर गोल्फ रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए।
मेफेयर रिसॉर्ट जाने से पहले राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की जीत होगी, सभी एकजुट हैं, कहीं कोई नारजगी नहीं है। जो विधायक नहीं पहुँचे, वो भी साथ है। कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक होगी और रणनीति बनाई जाएगी।
शुक्ला ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति करती है, लेकिन सफल नहीं होगी। उदयपुर चिंतन शिविर के बाद, हरियाणा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर मेफेयर गोल्फ रिसोर्ट पहुँचे हैं। यहां वे हरियाणा कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करेंगे।