रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) आज अपना स्थापना दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राजधानी स्थित प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सुबह 11 बजे होगा ध्वजारोहण कार्यक्रम:
कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर आज सुबह 11:00 बजे राजीव भवन, रायपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और पार्टी गीतों का आयोजन भी किया जाएगा।
सभा कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन:
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात राजीव भवन के सभा कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में कांग्रेस के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में पार्टी की भूमिका और लोकतंत्र की रक्षा में कांग्रेस के योगदान पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।
बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद:
स्थापना दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कांग्रेस के इतिहास और विचारधारा को करेंगे याद:
कांग्रेस स्थापना दिवस पार्टी के लिए केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि अपने गौरवशाली इतिहास, विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों को याद करने का अवसर माना जाता है। इस मौके पर पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनसरोकारों के मुद्दों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया जाएगा।