भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रद्द कर दी है। यह स्कूल शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-2026 के लिए मान्य नहीं रहेगा। दरसअल, स्कूल में 19 सितंबर 2024 को आईटी टीचर कासिम रेहान (33) ने तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। जिसको देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया।
स्कूल में वर्तमान में 324 छात्र हैं
बता दें कि यह स्कूल भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में संचालित होता है। वही अपने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएम ने कहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसलिए वह निजी या शासकीय विद्यालय में दाखिला ले सकते हैं। स्कूल में वर्तमान में 324 छात्र हैं।
सरकारी और प्राइवेट स्कूल में स्टूडेंट्स ले सकते है प्रवेश
रेडक्लिफ विद्यालय को शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-2026 के लिए मान्यता नहीं मिलेगी। वर्तमान में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों में आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। बाकी छात्रों को अभिभावकों को निजी या शासकीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए स्वयं निर्णय लेना पडे़ेगा।
निजी स्कूल के लिए पेरेंट्स को खुद उठाना होगा खर्चा
जिन छात्रों के अभिभावक उनका प्रवेश शासकीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन उनको प्रवेश दिलाने में मदद करेगा। निजी विद्यालय में छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को स्वयं स्कूल का चयन और खर्च वहन करना होगा।